Incomplete Astrology


अपूर्ण ज्योतिष
Incomplete Astrology
 
इस श्रंखला के अन्तर्गत हम आपको ज्योतिष के उन पहलुओ की जानकारी देंगे जो कि अपने आप में अपूर्ण है. अपूर्ण ज्योतिष ( Incomplete Astrology ) के आधार पर की गई भविष्यवाणी की सत्यता का प्रतिशत क्या होगा यह कोइ नहीं बता सकता, यानि कि वह भविष्यवाणी सत्य भी हो सकती है और मिथ्या भी. आखिर ऎसे वो कौन से विषय है जिनके आधार पर कुछ ज्योतिषी आधी- अधूरी भविष्यवाणी करते हैं. इन्ही सब बातो का उल्लेख इस लेख में किया गया है.
 
इस श्रंखला के अन्तर्गत हम आपको ज्योतिष के उन पहलुओ की जानकारी देंगे जो कि अपने आप में अपूर्ण है. अपूर्ण ज्योतिष ( Incomplete Astrology ) के आधार पर की गई भविष्यवाणी की सत्यता का प्रतिशत क्या होगा यह कोइ नहीं बता सकता, यानि कि वह भविष्यवाणी सत्य भी हो सकती है और मिथ्या भी. आखिर ऎसे वो कौन से विषय है जिनके आधार पर कुछ ज्योतिषी आधी- अधूरी भविष्यवाणी करते हैं. इन्ही सब बातो का उल्लेख इस लेख में किया गया है.
 
केवल नाम के आधार पर राशी मानना   (Acceptance of Sign On the Basis of Name )
 
जब किसी बच्चे का जन्म होता है तो बच्चे के माँ-बाप प्रायः उसकी जन्मकुण्डली (Birth Chart ) बनवाने के लिए ज्योतिषी के पास जाया करते हैं. ज्योतिर्वेद (Astrologer ) उस बच्चे के जन्म दिन (Birthday ) के नक्षत्र (Nakshatra ) एवं राशी की गणना करके , नामाक्षर ज्ञात करके बच्चे का नाम करण किया करते हैं. वह नाम व राशी (Sign) बच्चे की वास्तविक राशी होती है. परन्तु ऎसा भी देखा जाता है कि व्यक्ति अक्सर अपने मन के अनुसार पसंद आने वाला कोइ भी नाम रख लेते हैं, अब उसी नाम के अनुसार अपनी राशी मान लेते हैं. लेकिन यह वास्तविक राशी नहीं होती है. जब भी उस व्यक्ति को शनि की साढेसती (Sadhesati ) या ग्रहण (Grahan ) लगेगा तो वो उस व्यक्ति की वास्तविक राशी के आधार पर लगेगा चाहे व्यक्ति अपनी वास्तविक राशी से अनभिज्ञ ही हो. जिस प्रकार व्यक्ति किसी बीमारी से ग्रस्त हो जाये, तो चाहे वो उस बीमारी के नाम को जानता हो या न जानता हो , उसका दुष्परिणाम (Bad Effect ) तो भोगेगा ही. ठीक यही स्थिति लाभ-हानि के सम्बन्ध में व्यक्ति की होगी. यहाँ पर जो मुख्य प्रश्न सामने आता है वो यह कि जब कोइ प्रसिद्ध नाम वाला व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर किसी ज्योतिषी के पास जाता है तो ज्योतिषी जी उसके प्रसिद्ध नाम के आधार पर भविष्यफल बता देत

Comments

Popular posts from this blog

Panchang-Today-January 31, 2015: Saturday

Panchang-Today-January 30, 2015: Friday

Panchang-Today-January 28, 2015:Wednesday